सरकारी योजना: अगर आपके घर भी पैदा होगी बेटी तो सरकार  बैंक में जमा  करेगी पैसा,  जानें कैसे  उठाएं इस  योजना  का लाभ 

सरकार की ओर से बहुत सी योजनाएं चलाई जाती हैं, जिससे गरीब  परिवारों की  मदद की  जाती है.  आज ऐसी  ही योजना  के बारे  में जानकारी दे  रहे हैं,  जो लड़कियों को  आर्थिक मदद देती है

इस तरह की सरकारी योजना परिवार के दो बेटियों को आर्थिक मदद देने के लिए है अगर किसी परिवार में तीन लड़की है तो तीसरी लड़की को इसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

इस योजना का नाम मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुरक्षा योजना है, जो बिहार सरकार की ओर से चलाई जाती है और 22 नवंबर 2007 को इस योजना की शुरुआत की गई थी. गरीबी रेखा से नीचे परिवारों को इसका लाभ दिया जाता है

बिहार सरकार  यूको और आईडीबीआई  बैंक के फिक्‍स्‍ड  डिपॉजिट में  बिटिया के नाम पर  2000 रुपये का  निवेश करती है.  जब लड़की की उम्र  18 साल की हो जाती  है तो जमा की  गई रकम दे दी जाती है

इस योजना के तहत आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. आंगनवाड़ी केंद्र पर जाकर आप फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं. इसके अलावा https://wcdc.bihar.gov.in पर जाकर अप्‍लाई कर सकते हैं

मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुरक्षा योजना के तहत बिहार के निवासी ही अप्‍लाई कर सकते हैं. साथ ही इस योजना के तहत एक परिवार के दो बेटियों को ही लाभ दिया जाता है

बिहार सरकार की ओर से कन्या भ्रूण हत्या को रोकने, लिंग अनुपात में सुधार लाने और जन्म के पंजीकरण को प्रोत्साहित करने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई थी